11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरसेल जमशेदपुर को देगा 100 प्रतिशत थ्री जी नेटवर्क फोटो हैरी बिजनेस पेज के लिए

संवाददाता, जमशेदपुर. एयरसेल के डेटा प्रयोग में 82 फीसदी की वृद्धि और 35 फीसदी 3जी यूजर्स बढ़े है. इसको देखते हुए एयरसेल ने अपने ग्राहकों को लिए फ्री वॉयस या मुफ्त आवाज के साथ 255 रुपये का स्पेशल डेटा रिचार्ज की शुरुआत की है. इसमें एक जीबी, 3 जी डेटा नि:शुल्क मिलेगा. इसके साथ एयर […]

संवाददाता, जमशेदपुर. एयरसेल के डेटा प्रयोग में 82 फीसदी की वृद्धि और 35 फीसदी 3जी यूजर्स बढ़े है. इसको देखते हुए एयरसेल ने अपने ग्राहकों को लिए फ्री वॉयस या मुफ्त आवाज के साथ 255 रुपये का स्पेशल डेटा रिचार्ज की शुरुआत की है. इसमें एक जीबी, 3 जी डेटा नि:शुल्क मिलेगा. इसके साथ एयर सेल से एयर सेल पर अनलिमिटेड लोकल कॉल और किसी भी नेटवर्क पर लोकल व नेशनल 25000 सेकेंड फ्री मिलेगा. उक्त बातें मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में एयरसेल के रीजनल मैनेजर अरविंद सिंह शेखावत ने कही. उन्होंने कहा कि एयरसेल ने जमशेदपुर में 100 फीसदी 3जी नेटवर्क देने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार किया है. एयरसेल के 3जी डेटा का यह अनुभव शहर में बेजोड़ है. वहीं कंपनी के झारखंड में बिजनेस हेड आनंद प्रकाश ने कहा कि कंपनी के 3जी सर्विस की सफलता पर पिछले एक साल में एयर सेल के डेटा प्रयोग में 82 फीसदी की वृद्धि और 35 फीसदी 3 जी यूजर्स बढ़े हैं, जो हमारे वैल्यू फॉर मनी ऑफर की सफलता भी दर्शाता है. उन्होंने कहा कि हमारे सभी डेटा प्रॉडक्ट और पैकेज ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाये गये है. उन्होंने कहा कि 3जी डेटा का न्यूनतम रिचार्ज 8 रुपये का होता है, जो एक दिन के लिए 50 एमबी 3जी डेटा देता है. साथ ही ग्राहकों में सबसे लोकप्रिय 155 रुपये का 1 जीबी 3 जी डेटा है, जो एक माह के लिए होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें