14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सद्भावना के लिए जमशेदपुर ने लगायी दौड़

जमशेदपुर: केके एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में गैर सरकारी संगठन चैरिटेबल यूथ सोसायटी की ओर से महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार सुबह आयोजित सद्भावना दौड़ में उमड़े जन सैलाब ने साबित किया कि आम लोगों के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आज भी कितने महत्वपूर्ण हैं. उनके दिलों में बापू के प्रति कितनी श्रद्धा है. […]

जमशेदपुर: केके एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में गैर सरकारी संगठन चैरिटेबल यूथ सोसायटी की ओर से महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार सुबह आयोजित सद्भावना दौड़ में उमड़े जन सैलाब ने साबित किया कि आम लोगों के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आज भी कितने महत्वपूर्ण हैं.

उनके दिलों में बापू के प्रति कितनी श्रद्धा है. ‘सद्भावना : जमशेदपुर शॉर्ट मैराथन 2013’ के नाम से आयोजित उक्त दौड़ में क्या बच्चे, क्या बूढ़े, जवान, हर प्रांत, हर मजहब, हर उम्र के हजारों की महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए. साकची गोलचक्क र से एडीसी गणोश कुमार द्वारा हरी झडी दिखा कर रवाना किये जाने के बाद दौड़ में शामिल लोग स्ट्रेटमाइल रोड, मोदी पार्क होते हुए जुबिली पार्क स्थित जेएन टाटा की मूर्ति के पास पहुंचे, उस समय पंक्ति का अंतिम छोर अभी साकची गोलचक्कर पर ही था. इससे पूर्व साकची गोलचक्कर पर कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक युवा समाजसेवी विकास सिंह ने किया. इस अवसर पर सांसद डॉ अजय कुमार, पूर्व सांसद सुमन महतो, विधायक बन्ना गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम अग्रवाल, सरायकेला के एएसपी दीपक सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी राकेशमोहन सिन्हा और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह समेत अनेक जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थीं. दौड़ आरंभ होने से पूर्व सभी अतिथियों ने सद्भावना दौड़ के संबंध में अपने विचार रखे.

इसमें कोई प्रोटोकोल नहीं था, सभी एकसाथ, एक रूप में शामिल हुए. एडीसी गणोश कुमार ने कहा कि सद्भावना का मतलब होता है दूसरों के प्रति अच्छी भावना रखना और इसे निजी जीवन में आत्मसात करने के लिए हमें भी संकल्प लेना चाहिए. डॉ अजय ने कहा कि जमशेदपुर सुंदर है और यहां के लोगों के विचारों में हमेशा युवापन रहता है, जिससे सद्भावना को नयी ताकत मिलती है.

समारोह को दीपक सिन्हा, पीएन सिंह, राधेश्याम अग्रवाल, पद्मश्री चाल्र्स बोरोमियो आादि ने भी संबोधित किया. दौड़ के लिए पंजीयन कराने वाले हरेक प्रतिभागी को टीशर्ट एवं टोपी प्रदान किया गया, जिसे पहन कर ही सभी दौड़ में शामिल हुए. इस दौड़ में एक्सएलआरआइ, एनआइटी, एनएसआइबीएम जैसे तकनीकी संस्थानों से लेकर स्कूल ऑफ होप जैसे विशेष बच्चों के स्कूलों तक के बच्चों ने भी भारी संख्या में शिरकत की. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रदेव सिंह राकेश, मो शादान हुसैन, आनंद साहू, राजीव कुमार, सिम्मी कौर, तौशीफ अली, डॉ संतोष गुप्ता, देवाशीष प्रधान, सतनाम सिंह, अंकिता सिंह, विकास गौरव, संदीप कुमार, आशीष कुमार, अनुभव, मंटू कुमार, कुंदन कुमार, अमोल महाजन आदि काफी सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें