Advertisement
सिविल सेवा परीक्षा में मिली सफलता, बसंत को 379वां रैंक
जमशेदपुर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में शहर के बसंत कुमार को 379वां रैंक मिला है. वह टाटा स्टील के एलपी प्लानिंग विभाग में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. मूलत: चंडीगढ़ के सेक्टर-41 निवासी बसंत यहां सोनारी स्थित विजया गोल्डेन अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके पिता डॉ शारदानंद ठाकुर चंडीगढ़ […]
जमशेदपुर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में शहर के बसंत कुमार को 379वां रैंक मिला है. वह टाटा स्टील के एलपी प्लानिंग विभाग में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. मूलत: चंडीगढ़ के सेक्टर-41 निवासी बसंत यहां सोनारी स्थित विजया गोल्डेन अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके पिता डॉ शारदानंद ठाकुर चंडीगढ़ में सरकारी नौकरी करते हैं.
मां मंजू ठाकुर गृहिणी हैं और छोटा भाई भी इंजीनियर है. बसंत ने तीसरे अटेंप्ट में यह सफलता हासिल की है. अब वह एक आइआरएस अधिकारी के रूप में योगदान करेंगे. बसंत कुमार ने बताया कि सिविल सेवा में लोक सेवा, समाज व पीड़ित मानवता के लिए काम करने का मौका मिलता है. यही सोच कर सिविल सेवा की तैयारी की.
एनटीपीसी से की कैरियर की शुरुआत
चंडीगढ़ में ही 12वीं तक की स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद बसंत कुमार ने एनआइटी जालंधर से वर्ष 2009 में इलेक्ट्रिॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. एनआइटी से ही उन्हें एनटीपीसी में कैंपस प्लेसमेंट मिला. एनटीपीसी में तीन वर्ष तक सेवा देने के बाद आइआइएम कोजिकोड़ से एमबीए की डिग्री हासिल की. उसके बाद ट्रेनिंग के लिए पीपीओ के रूप में टाटा स्टील में आये. यहां उनके प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी ने जॉब का ऑफर दिया. इस तरह टाटा स्टील में अप्रैल 2014 में उक्त पद पर योगदान किया. बसंत ने बताया कि 2009 में वह पहली बार सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुए थे. उसके बाद 2011 और 2014 की परीक्षा में शामिल हुए. अंतत: सफलता मिली.
हार्ड वर्क व धैर्य से मिलती है सफलता: उन्होंने बताया कि सफलता के लिए हार्ड वर्क (कठिन परिश्रम) और धैर्य जरूरी है. यदि एक बार असफल हो गये, तो वहां सबकुछ खत्म नहीं हो जाता. आत्ममंथन कर अपनी कमियों को दूर करें, तो सफलता जरूर मिलेगी. इंटरव्यू के लिए पहले से तैयार रहें : बसंत ने बताया कि प्रिलिम्स की तैयारी के साथ ही खुद को इंटरव्यू के लिए भी तैयार करना चाहिए. एक आइएएस अधिकारी का अंदाज, बात-व्यवहार, उसकी दिनचर्या आदि को अपनी आदत में शामिल करना चाहिए. इंटरव्यू में जाने से पहले ठीक से अपना बायोडाटा वगैरह तैयार करें. साथ ही इंटरव्यू के समय भी करेंट अफेयर्स की पूरी तैयारी रखें. क्योंकि इससे संबंधित प्रश्न निश्चय ही पूछे जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement