| राइजिंग पाइप से कनेक्शन देने का मामला आया सामने, एडीसी ने दिया एफआइआर दर्ज कराने का आदेश, अब तक हुए 2600 कनेक्शन
जमशेदपुरः उम्मीद के अनुसार जल संयोजन कार्य नहीं करने के कारण 88 प्लबंरों का निबंधन रद्द कर दिया गया है.
यह जानकारी एडीसी गणेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न मानगो जलापूर्ति योजना की समीक्षा बैठक में मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने दी. बैठक में चार-पांच स्थानों पर राइजिंग पाइप से कनेक्शन देने की बात सामने आयी. एडीसी ने राइजिंग पाइप से कनेक्शन देने वाले प्लंबरों पर एफआइआर करने का आदेश दिया. आम सूचना प्रकाशित कराने को कहा. बैठक में मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी नीरज श्रीवास्तव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप चौधरी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, मानगो अक्षेस के सहायक अभियंता एवंं जुस्को के प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी मौजूद थे. बैठक में जोन नंबर 2 एवं 5 में कम बिजली के चलते मशीन नहीं चलने की बात सामने आयी. एडीसी ने पीएचइडी, विद्युत एवं जुस्को के पदाधिकारियों को शनिवार को स्थल की जांच कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बैठक में जुस्को के कार्य पर असंतोष जताया.जुस्को प्रतिनिधि ने कहा कि शिड्यूल के अनुसार काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.जोन नंबर 4 में स्थानीय समस्या होने की बात सामने आयी.