13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरा बिरुली बने महासभा के अध्यक्ष ( फोटो डीएस 3 एसाइन)

आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला समिति का विस्तारसंवाददाता, जमशेदपुरबागुनहातु में रविवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला समिति का विस्तार किया गया. इसके बाद नयी कार्यकारिणी समिति को शपथ ग्रहण करायी गयी. इस समिति का कार्यकाल 2015 से 2018 तक रहेगा. समिति का अध्यक्ष सुरा बिरुली को बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष मुकेश, […]

आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला समिति का विस्तारसंवाददाता, जमशेदपुरबागुनहातु में रविवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला समिति का विस्तार किया गया. इसके बाद नयी कार्यकारिणी समिति को शपथ ग्रहण करायी गयी. इस समिति का कार्यकाल 2015 से 2018 तक रहेगा. समिति का अध्यक्ष सुरा बिरुली को बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष मुकेश, सचिव सागर हेंब्रम, संयुक्त सचिव राजेश कंडेयांग, संगठन सचिव मार्शल हो, शिक्षा सचिव शांति सिदू, विधि सचिव मनोज मेलगांडी, सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव सदन गागराई, धर्म सचिव साधु चरण बानरा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल गोयपाई और मीडिया सचिव उपेंद्र बानरा को नियुक्त किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली ने कहा कि जल्द ही अनुमंडल, प्रखंड व स्थानीय समिति का गठन किया जायेगा. निर्णय लिया गया कि ओत गुरु लाको बोदरा की जयंती पर आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इस अवसर पर सुरा गागराई, दुगाई कुंकल, सुनील सांवैया, मंगता सुंडी, रायसिंह बिरुआ, दुर्गाचरण बारी, सिकंदर चांपिया, सन्नी सामद, जगदीश देवगम, वर्षा सांवैया, शिवनाथ अलडा, करु णा बिरुआ, रवि सांवैया, रवि सामद व अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें