14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9 जुलाई से चिरिया माइंस को बंद करायेंगे बेरोजगार

बेरोजगारों की मांग को लेकर विधायकों की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता विफलचार जून से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं बेरोजगार संघमनोहरपुर. तीन सूत्री मांग को लेकर सारंडा बेरोजगार युवक संघ की मांगों को लेकर शुक्र वार को विधायकों की उपिस्थति में चिरिया सेल प्रबंधक के साथ संघ के प्रतिनिधियों की त्रिपक्षीय वार्ता विफल रही. चिरिया सेल […]

बेरोजगारों की मांग को लेकर विधायकों की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता विफलचार जून से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं बेरोजगार संघमनोहरपुर. तीन सूत्री मांग को लेकर सारंडा बेरोजगार युवक संघ की मांगों को लेकर शुक्र वार को विधायकों की उपिस्थति में चिरिया सेल प्रबंधक के साथ संघ के प्रतिनिधियों की त्रिपक्षीय वार्ता विफल रही. चिरिया सेल के मीटिंग हॉल में लगभग दो घंटो तक मांगों को लेकर चली वार्ता चली. मगर कोई नतीजा नहीं निकला. विधायक जोबा माझी,विधायक दीपक बिरु आ,विधायक दशरथ गागराई और विधायक शशिभूषण सामाड की उपस्थिति में सारंडा बेरोजगार युवक संघ ने सेल प्रबंधक से 200 बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की मांग की. जिस पर सेल प्रबंधक की और से चिरिया सेल के महाप्रबंधक प्रकाशचंद्र नायक ने 20 युवको को रोजगार उपलब्ध करने की बात कही. संघ ने कम से कम 50 -50 युवकों को पारी-पारी से रोजगार देने की मांग की. इस पर सेल प्रबंधक सहमत नहीं हुआ और वार्ता विफल रही. शुक्र वार को शाम 3 बजे से शाम 5 बजे तक लगभग तीन घंटे तक चली वार्ता में कोई नतीजा न निकालता देख वार्ता खत्म कर दी गयी. इधर वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकलने पर विधायकों ने कहा की बेरोजगारों की मांगों को लेकर वे अब विभाग के मंत्री ,आयुक्त ,उपयुक्त से बात कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. जरूरत पड़ी तो 9 जुलाई से चिरिया माइंस को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जायेगा. शुक्र वार को त्रिपक्षीय वार्ता में सेल में पदाधिकारी सहित मजदूर प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें