11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय गांधी की जिंदगी पर फिल्म बनायेंगे हंसल मेहता

किताब द संजय स्टोरी पर बेस्ड है फिल्मनयी दिल्ली. हंसल मेहता ऐसे डायरेक्टर हैं, जो असल जिंदगी की कहानियों पर सिनेमा बनाने में यकीन करते हैं. अब वह संजय गांधी के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. हंसल की फिल्म विनोद मेहता की किताब ‘द संजय स्टोरी’ पर आधारित होगी. यह किताब इमर्जेंसी के […]

किताब द संजय स्टोरी पर बेस्ड है फिल्मनयी दिल्ली. हंसल मेहता ऐसे डायरेक्टर हैं, जो असल जिंदगी की कहानियों पर सिनेमा बनाने में यकीन करते हैं. अब वह संजय गांधी के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. हंसल की फिल्म विनोद मेहता की किताब ‘द संजय स्टोरी’ पर आधारित होगी. यह किताब इमर्जेंसी के बाद पब्लिश हुई थी. यह किताब 2012 तक आउट ऑफ प्रिंट रही थी. मेहता की किताब एक थ्रिलिंग फिल्म के लिए जबरदस्त बैकग्राउंड है. अगर हंसल की फिल्में देखें तो सिनेमा को लेकर उनकी सोच सामने आ जाती है. जल्द ही हंसल मेहता छोटे शहर के समलैंगिक प्रोफेसर की कहानी वह फिल्म ‘अलीगढ़’ में लेकर आ रहे हैं. इससे पहले वह ‘शाहिद’ भी डायरेक्ट कर चुके हैं.फिल्म को बनाना चुनौतीपूर्ण : हंसल मेहतासंजय गांधी की बायोपिक पर हंसल मेहता ने कहा, विनोद मेहता की किताब कमाल की है, यह जजमेंटल नहीं है और रिसर्च पर आधारित है. यह ना सिर्फ भारतीय राजनीति की सबसे विवादास्पद हस्ती के बारे में बताती है, बल्किहमारे अतीत की झलक भी देती है. इमर्जेंसी और इसका असर हमेशा मेरी दिलचस्पी के विषय रहे हैं. संजय गांधी का जीवन और उनकी मां यानी भारत की आइरन लेडी इंदिरा गांधी के साथ संबंध हमेशा से रहस्यमय रहे हैं. इस अहम फिल्म को बनाना मैं चुनौतीपूर्ण मानता हूं. फिलहाल संजय गांधी के जीवन पर बनने जा रही इस फिल्म को अभी कोई टाइटल नहीं दिया गया है. इसके अलावा हंसल कंगना रनोट के साथ फिल्म ‘सिमरन’ को खत्म करने के बाद अगले साल इसकी शूटिंग शुरू करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें