– नारकीय स्थिति में पठन-पाठन करते हैं बच्चे- सांसद व मंत्री ने की पहल, नहीं हुआ लाभ वरीय संवाददाता, जमशेदपुर केंद्र व राज्य सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उठाये गये कदम से अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन शहर के कई सरकारी स्कूल भगवान भरोसे चल रहे हैं. नारकीय स्थिति में बच्चे पठन पाठन को विवश हैं. कदमा भाटिया बस्ती के मरीन ड्राइव बागे बस्ती में 86 बच्चे खुले आसमान में शिक्षा ले रहे हैं. अबतक इन्हें स्कूल भवन नहीं मिल पाया है. फूंस की बनी छत के नीचे बच्चे पढ़ते हैं. थोड़ी से बारिश होने पर बच्चों को छुट्टी देना शिक्षकों की विवशता है. इसके बाद बच्चे अपने कॉपी व पुस्तक बचाने के लिए जद्दोजहद करते हैं. इस स्कूल को सिंडिकेेट कॉलोनी में एक भवन मिलना था, लेकिन वह नहीं मिल रहा है. आठ साल से यह स्कूल संचालित हो रहा है. डीसी ने आदेश दिया था कि ऐसी परिस्थिति में स्कूल संचालित नहीं होगा. सांसद विद्युत वरण महतो ने पहल की, जबकि राज्य के मंत्री और स्थानीय विधायक सरयू राय ने भी पत्राचार किया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. प्रभारी प्राचार्या मिता डे ने बताया कि विवशता के कारण वहां बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है.
Advertisement
भगवान भरोसे शिक्षा, बारिश होते ही छुट्टी (फोटो है ऋषि 20, 21)
– नारकीय स्थिति में पठन-पाठन करते हैं बच्चे- सांसद व मंत्री ने की पहल, नहीं हुआ लाभ वरीय संवाददाता, जमशेदपुर केंद्र व राज्य सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उठाये गये कदम से अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन शहर के कई सरकारी स्कूल भगवान भरोसे चल रहे हैं. नारकीय स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement