जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन, कदमा के चुनाव में नॉमिनेशन के पहले दिन शुक्रवार को महासचिव पद के प्रत्याशी जी संजीव राव तथा मेंबर पद के लिए तीन प्रत्याशियों पी रवि कुमार, बी श्रीनिवास कुमार, बीके राव ने परचा दाखिल किया.इधर, आंध्रा एसोसिएशन के 872 का वोटर लिस्ट जारी कर दिया गया है.
47 लोगों ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा : गुरुवार और शुक्रवार को मिलाकर चुनाव के लिए कुल 47 लोगों ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा. शुक्रवार को फॉर्म मिलने का अंतिम दिन था. शनिवार को नॉमिनेशन भरने का अंतिम दिन है.
आरके सिंह, अरुण कुमार को चुनाव से अलग करने की मांग: एसोसिएशन के महासचिव के प्रत्याशी जी संजीव राव, मेंबर डी श्रीधर राव समेत अन्य मेंबरों ने आरके सिंह, अरुण कुमार को चुनाव से अलग करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोनों रिटर्निग ऑफिसर इंटक (टाटा वर्कर्स यूनियन) से जुड़े हुए है. उनसे निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है.