11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग::: जिले में मॉडल विद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित

हेडिंग:: 240 सीट के 316 दावेदारलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजिले के मॉडल विद्यालयों में सत्र 2015-16 में दाखिले के लिए मंगलवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित सभी छह मॉडल विद्यालयों में हुई, जिसमें कुल 316 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने […]

हेडिंग:: 240 सीट के 316 दावेदारलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजिले के मॉडल विद्यालयों में सत्र 2015-16 में दाखिले के लिए मंगलवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित सभी छह मॉडल विद्यालयों में हुई, जिसमें कुल 316 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी छह केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समय सुबह 10.00 से दोपहर 12.00 बजे तक होगी. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही.चाकुलिया, बहरागोड़ा में सीट से कम परीक्षार्थीजिले में स्थित प्रत्येक मॉडल विद्यालय में छठी कक्षा में 40 सीट है. यानी, जिले के सभी छह मॉडल विद्यालयों की कुल 240 सीट हैं. हालांकि प्रखंडवार परीक्षार्थियों की संख्या देखी जाये, तो चाकुुलिया और बहरागोड़ा मॉडल विद्यालय में यह संख्या सीट की तुलना में कम रही. चाकुलिया में 39 और बहरागोड़ा में 33 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, यह उपस्थिति शत-प्रतिशत बतायी गयी है. मॉडल विद्यालय में संबंधित प्रखंड के विद्यार्थियों को ही दाखिला मिलता है.कहां कितने परीक्षार्थीप्रखंड कुल परीक्षार्थी उपस्थित अनुपस्थितडुमरिया 68 63 05घाटशिला 64 57 07धालभूमगढ़ 79 74 05चाकुलिया 39 39 00बहरागोड़ा 33 33 00पटमदा 52 50 02

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें