13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलमुरी क्लब : सत्यानंद योग केंद्र

(फोटो दुबेजी लाये होंगे)सत्यानंद योग केंद्र, जमशेदपुर की ओर से रविवार प्रात: गोलमुरी क्लब में योग दिवस मनाया गया. बिहार योग विद्यालय के वरिष्ठतम संन्यासी स्वामी कैवल्यानंद सरस्वती की उपस्थिति में आयोजित उक्त योग कार्यक्रम में टिनप्लेट कंपनी के पूर्व प्रबंध निदेशक बीएल रैना सहित 300 से अधिक लोगों ने शिरकत की. केंद्र के उपाध्यक्ष […]

(फोटो दुबेजी लाये होंगे)सत्यानंद योग केंद्र, जमशेदपुर की ओर से रविवार प्रात: गोलमुरी क्लब में योग दिवस मनाया गया. बिहार योग विद्यालय के वरिष्ठतम संन्यासी स्वामी कैवल्यानंद सरस्वती की उपस्थिति में आयोजित उक्त योग कार्यक्रम में टिनप्लेट कंपनी के पूर्व प्रबंध निदेशक बीएल रैना सहित 300 से अधिक लोगों ने शिरकत की. केंद्र के उपाध्यक्ष डीपी सिंह के संचालन में हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष केके झा ने आगत लोगों का स्वागत किया. इसके बाद स्वामी कैवल्यानंद सरस्वती ने 20 मिनट तक लोगों से योगाभ्यास कराया. संन्यासी पूर्ण प्रज्ञानंद ने कहा कि योग गंगा की धारा मुंगेर आश्रम से प्रवाहित होती है. बीएल रैना ने अपने अनुभव बताये. डॉ आरएन शर्मा ने विचार रखे. योग पत्रिका के संपादक शीतल प्रसाद दुबे की दो पुस्तकों ‘हिमालय की गोद में’ एवं ‘परिव्राजक’ का स्वामी कैवल्यानंद ने विमोचन भी किया. केंद्र के सचिव जी श्रीनिवास ने धन्यवाद ज्ञापन किया जिसके बाद शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. क्लब में रविवार से आरंभ हुआ योग आगामी सात दिनों तक तीन सत्रों (उच्च योग साधना, प्रारंभिक योग सत्र एवं विद्यार्थियों के लिए योग) के रूप में संपन्न होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें