जमशेदपुर: टाटा पिगमेंट कर्मचारियों को 17.50 प्रतिशत बोनस दिये जाने पर प्रबंधन – यूनियन के बीच सहमति बनी. कर्मचारियों को न्यूनतम 11,457 रुपये व अधिकतम 35,573 रुपये दिये जाएंगे जो सितंबर माह के वेतन के साथ उनके बैंक खाते में राशि चली जायेगी.
बोनस समझौते पर प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक प्रकाश सरोडे, वरीय महाप्रबंधक जेबी गुप्ता, चीफ फाइनांस वी नटराजन, पीकेपी सिंह, वी सत्यनारायण मूर्ति, पीवी रामा राव, अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष नंदलाल, राजकुमार तिवारी, महासचिव राजू टुडू, सहायक सचिव राकेश कुमार व दुलु मुमरू, कोषाध्यक्ष रविंद्र नाथ शर्मा ने हस्ताक्षर किये.