फोटो है टाटा स्टील संपोषणीयता अपनाने और सीएसआर निभाने के लिए प्रतिबद्ध : नरेंद्रनवरीय संवाददाता, जमशेदपुररामदास भट्ठा सामुदायिक केंद्र में रविवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने सीएसआर विभाग द्वारा स्थानीय समुदाय के हित में किये जा रहे विकास कायार्ें एवं कल्याणकारी पहल की समीक्षा की. उन्होंने सबसे मिड- डे मील किचन का दौरा किया. यह सरायकेला -खरसावां जिले के 400 स्कूलों में मिड- डे मील उपलब्ध कराने की सरकारी योजना से संबद्ध है. इसके बाद उन्होंने टाटा बिजनेस सपोर्ट ट्रेनिंग सेंटर एवं एपरेल डिजाइन टेक्सटाइल सेंटर की भी समीक्षा की गयी. कार्यक्र म का समापन पौधरोपण अभियान से हुआ. इस मौके पर बड़ी संख्या में वोलंटियर उपस्थित थे. स्मार्ट 21 अभियान के तहत श्री नरेंद्रन महत्वपूर्ण डिवीजनों की सस्टेनेबिलिटी प्लान की समीक्षा कर रहे हैं. इस क्र म में वे विभिन्न साइटों का दौरा करते हैं और पर्यावरण, सुरक्षा एवं सीएसआर से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हैं. इस क्र म में वे कर्मचारियों एवं विभिन्न स्टेकहोल्डरों के साथ विचार विमर्श करते हैं. टाटा स्टील जून माह को टाटा सस्टेनेबिलिटी मंथ के रूप में मना रही है. इस माह के लिए टाटा स्टील का थीम है संसाधन दक्षता एवं संपोषणीय उपभोग व उत्पादन. ‘कन्जर्व टु प्रीजर्व’ स्लोगन इस थीम को प्रभावी ढंग से व्यक्त करता है. टाटा सस्टेनेबिलिटी मंथ (टीएसएम) का व्यापक थीम है स्मार्ट 21 ( सस्टेनेबल मीनिंगफुल एक्शंस फॉर टाटा). संख्या 21 आदत एवं आचरण विकिसत करने से संबंधित सिद्धांत, जिसे मॉटिवेशन के क्षेत्र में 21 डेज थ्योरी के नाम से जाना जाता है, को इंगित करता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा स्टील एमडी ने किया ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण
फोटो है टाटा स्टील संपोषणीयता अपनाने और सीएसआर निभाने के लिए प्रतिबद्ध : नरेंद्रनवरीय संवाददाता, जमशेदपुररामदास भट्ठा सामुदायिक केंद्र में रविवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने सीएसआर विभाग द्वारा स्थानीय समुदाय के हित में किये जा रहे विकास कायार्ें एवं कल्याणकारी पहल की समीक्षा की. उन्होंने सबसे मिड- डे मील किचन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement