मैगी समेत तमाम खाद्य सामग्रियों की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी. सभी राज्यों में कार्रवाई हो गयी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों और बेहतर लैब नहीं होने के कारण झारखंड को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है.
दूसरी ओर, राज्य सरकार ने सब्जियों की कीमत नियंत्रित करने का भी फैसला लिया गया है. इसके लिए राज्य सरकार एक टीम गठित कर रही है, जो लगातार सब्जियों की कीमतों पर नजर रखेगी. सभी ब्रांडेड स्टोर में चलेगी छापामारी: खाद्य आपूर्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से सभी ब्रांडेड स्टोर में छापेमारी करेगी, ताकि मिलावट की सामग्रियों की बिक्री न हो सके.इसके लिए आवश्यक टीम का गठन किया गया है, ताकि लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा सके. प्राधिकार के लिए कदम उठाये जा रहे हैं : सरयू: राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि अलग से प्राधिकार बनाया जा रहा है, ताकि खाद्य आपूर्ति पर नजर रखी जा सके. वहीं सभी तरह के खाद्य सामग्री की जांच की जा सके.