आदित्यपुर: मंगलवार को पूरा आदित्यपुर करीब नौ घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा. शाम छह बजे पूरे आदित्यपुर की बिजली कट गयी, जो रात करीब 10.30 बजे आयी, 15 मिनट रहने के बाद बिजली पुन: गुल हुई जो रात करीब 2.30 बजे बहाल हुई. इस दौरान आदित्यपुर के लोगों का गुस्सा देखते बन रहा था. दर्जनों लोग अखबार के कार्यालय में विद्युत की स्थिति जानने के लिए देर रात तक फोन करते रहे. उनलोगों का कहना था कि विद्युत विभाग के अधिकांश अधिकारियों का स्विच ऑफ बता रहा है. मंगलवार की रात गर्मी भी काफी थी, जिसके कारण लोग बिजली के इंतजार में देर रात तक जगे रहे.
व्यवस्था की पोल खुली
बिजली बंद होने के कारण के संबंध में गम्हरिया ग्रिड के कर्मचारी ने बताया कि ग्रिड से आदित्यपुर सब स्टेशन नंबर एक में जाने वाला हाइटेंशन तार टूट गया है. सबसे पहले करीब शाम छह बजे 33 केवीए का तार टूटा, जिसे दुरूस्त करने में करीब चार घंटे का समय लगा और बिजली करीब 10.30 में बहाल हुई. लेकिन 15 मिनट के बाद ही तुरंत ग्रिड के पास ही पुन: 33 हजार का दूसरा तार टूट गया. जिसे बनाने में रात के करीब 2.30 बज गये. इससे विभाग की व्यवस्था की पोल खुल गयी.
पंडालों का काम हो रहा प्रभावित
बिजली नहीं रहने के कारण पूजा पंडालों का निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है.