जमशेदपुर जिले में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन बहाली के लिए आवेदन करने की रफ्तार काफी धीमी है.पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं दोनों ही केटेगरी में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. छठी से आठवीं क्लास तक के लिए अब तक सिर्फ 14 आवेदन आये हैं. जबकि एक भी पारा टीचर ने अब तक आवेदन नहीं किया है.
पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं क्लास तक के लिए अब तक सिर्फ 76 आवेदन ही आये हैं. आवेदन की रफ्तार धीमी होने का कारण बताया जा रहा है कि इस बार हाथों-हाथ नहीं, डाक के जरिये ही फॉर्म जमा किये जा सकते हैं. दोनों ही कटेगरी में अब तक सिर्फ एक ही उर्दू के शिक्षक ने आवेदन दिया है.