जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल में इलाजरत आजादनगर(वारिस कॉलोनी) निवासी मो. कमरुद्दीन(65) बाथरूम जाने के क्रम में फिसल गये. जिससे उसकी मौत हो गयी.
इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कु व्यवस्था का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि कमरुद्दीन को उनकी पत्नी बाथरूम ले गयी थी. इसी क्रम में वे गिर गये. 15 मिनट तक मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन कोई नहीं आया. बाद में अस्पताल कर्मियों की मदद से उन्हें उठाकर बेड पर लाया गया. इसी क्रम में ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. परिजनों के हंगामा को देखते हुए डॉक्टर भी निकल गये.
बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. मृतक के भतीजे वसीम ने बताया कि आठ मई की सुबह में कमरुद्ीन को एमजीएम में भरती कराया गया था. उन्हें डायबिटीज की बीमारी थी. चिकित्सकों के अनुसार मरीज का हाइपर टेंशन, अस्थमा, शूगर का इलाज चल रहा था. बाथरूम में चक्कर आने से वे गिर गये.