घर-घर जाकर प्रपत्र देकर दावा आपत्ति लेने का काम किया जा रहा है. किसी दूसरे व्यक्ति के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रपत्र क, किसी व्यक्ति के विवरण में सुधार /संशोधन के लिए प्रपत्र ख, छूटे हुए व्यक्ति/ परिवार का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र ग, नोटिस के लिए प्रपत्र घ और ग्राम सभा के लिए प्रपत्र दिया जा रहा है. यह प्रपत्र प्रगणक द्वारा घर-घर जाकर नि:शुल्क किया जाना है.
गुरुवार को बीडीओ पारूल सिंह को सूचना मिली कि हरहरगुट्ट सामुदायिक भवन में चार-चार रुपये में फार्म बेचा जा रहा है. इस सूचना के बाद उन्होंने छापामारी की. छापामारी में कोई नहीं मिला, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने 4-4 रुपये में फार्म बेचे जाने की पुष्टि की. बीडीओ ने लोगों से पूछताछ की तो बताया कि फॉर्म बेचने वाला बाजार का कोई व्यक्ति था.