11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2014 में खुलेगा टाटा-मणिपाल मेडिकल कॉलेज

जमशेदपुरः टाटा स्टील के एमडी एचएम नेरुरकर ने कहा है कि 2014 में टाटा-मणिपाल मेडिकल कॉलेज के शुरू हो जाने की उम्मीद है. रविवार को कोट्टाकल आर्य वैद्यशाला के उद्घाटन के बाद हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए स्थान का चयन हो चुका है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) भी क्लीयरेंस […]

जमशेदपुरः टाटा स्टील के एमडी एचएम नेरुरकर ने कहा है कि 2014 में टाटा-मणिपाल मेडिकल कॉलेज के शुरू हो जाने की उम्मीद है. रविवार को कोट्टाकल आर्य वैद्यशाला के उद्घाटन के बाद हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए स्थान का चयन हो चुका है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) भी क्लीयरेंस दे चुकी है. मामला अब राज्य सरकार के पास लंबित है, जहां से हरी झंडी मिलते ही अस्पताल खुल जायेगा.

मामला सरकार स्तर पर लंबित

टाटा समूह और मणिपाल के बीच जमशेदपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने पर समझौता हुआ था. दो वर्ष पूर्व शुरू हुए इसके प्रयासों में कई पेचीदगी आयी, जिसमें एमसीआइ का क्लीयरेंस और जमीन का चयन मुख्य था. दोनों जटिलताओं को टाटा समूह की ओर से दूर कर लिया गया है. इस मेडिकल कॉलेज के खुलने में राज्य सरकार की भूमिका भी है और काम सरकार के स्तर पर लंबित पड़ा हुआ है.

स्वास्थ्य सेवाओं में होगी बढ़ोतरी

टाटा-मणिपाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल खुलने से स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी होगी. लोग लाभान्वित होंगे. फिलहाल शहर में एकमात्र एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें