Advertisement
सख्त अधिकारियों से क्राइम फ्री होगा शहर
जमशेदपुर: जमशेदपुर को अपराधमुक्त बनाने के लिए कड़े निर्णय लेने की जरूरत है. इसके लिए मैंने डीसी और एसएसपी से बात की है, जबकि मुख्यमंत्री से जमशेदपुर में तेज-तर्रार पुलिस अधिकारियों को नियुक्त करने की मांग की है. प्रशासन से अपराधियों में भय जरूरी है. डीसी और एसपी जब रात में गश्ती करें, तो मजाल […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर को अपराधमुक्त बनाने के लिए कड़े निर्णय लेने की जरूरत है. इसके लिए मैंने डीसी और एसएसपी से बात की है, जबकि मुख्यमंत्री से जमशेदपुर में तेज-तर्रार पुलिस अधिकारियों को नियुक्त करने की मांग की है. प्रशासन से अपराधियों में भय जरूरी है. डीसी और एसपी जब रात में गश्ती करें, तो मजाल नहीं है कि शहर में एक पत्ता भी हिल जाये. अपराधियों की सूची तैयार कर उनपर नजर रखनी होगी. शहर के लोग अमन व चैन की जिंदगी चाहते हैं. उन्हें ऐसा माहौल देना पुलिस व प्रशासन की जिम्मेवारी है. उक्त बातें जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कही. वह मंगलवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित सीधा संवाद समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान सुरेश सोंथालिया ने सांसद को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.
गिनायीं एक वर्ष की उपलब्धियां
इस दौरान सांसद ने कहा कि वह ईमानदारी के साथ राजनीति करने आये हैं. मेरे नाम से यदि कोई 10 रुपये भी चंदा मांगता है, तो उन्हें खबर करें. उन्होंने 15 साल लगातार बहरागोड़ा में राजनीति की है. इस दौरान किसी से पांच लीटर तेल भी नहीं मांगा. कोल्हान में पुलिस कमिश्नर का पद हो, लेकिन इसका मुख्यालय चाईबासा की जगह जमशेदपुर हो. इसके लिए वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे. सांसद ने कहा कि पुरुषोत्तम के जयपुर जाने, दुरंतो में टाटा से बोर्डिग, बेंगलुरु के लिए ट्रेन, चाकुलिया के लिए ट्रेन और पटमदा में रेल के लिए सव्रे सहित अन्य प्रयासों की जानकारी दी.
शहर में टाटा मोटर्स की तरह कंपनी लगे
उन्होंने कहा कि जुगसलाई-घाटशिला रेल ओवर ब्रिज के बाद गोविंदपुर और आसनबनी में आरओबी को जल्द मंजूरी दिलायेंगे. बादामपहाड़ तक डबल लाइन करायेंगे. ताकि लोग बालेश्वर तक कारोबार कर सकें. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में दो बोगी एसी जोड़ी जायेगी. सुंदरनगर से टेल्को होते हुए भारी वाहन एनएच 33 चांदनी चौक तक जाने की योजना बन रही है. जमशेदपुर में टाटा मोटर्स की तरह यदि कोई कंपनी लगे, तो आदित्यपुर के 1000 से अधिक कंपनियों के लोगों को अलग से रोजगार मिलेगा. नगर विकास मंत्री वेंकेया नायडू ने वादा किया है कि यदि जमशेदपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल करते हैं, तो सबसे पहले इसे डेवलप करेंगे. इसमें पिपला, मानगो, सुंदरनगर व आदित्यपुर को शामिल करेंगे. जमशेदपुर (गम्हरिया या चाकुलिया) में हवाई अड्डा के लिए वे प्रयासरत हैं.
25 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
सुरदा माइंस, चापड़ी, केंदाडीह समेत सातों माइंस जल्द खुलेंगे. इससे 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. मेरीन ड्राइव के पास चार बड़े और बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी के पास एक शौचालय बनायेंगे. बागबेड़ा वायरलेस मैदान में बाउंड्री दिलाएंगे. यहां फायर ब्रिगेड स्टेशन की व्यवस्था की जायेगी. मानगो, जुगसलाई, बागबेड़ा में नालों की सफाई के लिए वे 2-3 दिनों में अपने स्तर से पोकलेन लेकर सफाई आरंभ करायेंगे. इस दौरान उन्होंने लोगों के सवाल के जवाब दिये. कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने की. धन्यवाद ज्ञापन विजय आनंद मूनका ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से भरत वसानी, एसिया के एसएन ठाकुर, इंदर अग्रवाल, सिया के रवि भारद्वाज, मुरली धर केडिया, निर्मल काबरा, पंकज छाबड़ा, नीतेश धुत, राहत हुसैन, शांतनु घोष समेत सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement