मेघाहातुबुरू महाप्रबंधक डी सेठी को संरक्षक बनाया गया किरीबुरू एसडीपीओ व सीआरपीएफ उप समादेष्टा बनाये गये उपाध्यक्ष संवाददाता, किरीबुरूबिरसा मुंडा मूर्ति समिति, किरीबुरू की नयी कमेटी का गठन किया गया है. नयी कमेटी में मेघाहातुबुरू महाप्रबंधक डी सेठी को संरक्षक, महाप्रबंधक किरीबुरू के इमा राजू को अध्यक्ष, किरीबुरू एसडीपीओ एके झा एवं उप समादेष्टा, सीआइएसएफ आरके डाक को उपाध्यक्ष, तुराम चाकी को महासचिव, आरके मुंडा को कोषाध्यक्ष), यू एस पाड़ेया को सचिव, जीसी हेंब्रम व सुकरा हो को संयुक्त सचिव, दुलू हेस्सा व रमेश लागुरी को संगठन सचिव बनाया गया है. जबकि एडवाइजरी कमेटी में कोल्हान आयुक्त, उपायुक्त, पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक, डीडीएमएस, सारंडा के डीएफओ, चक्रधरपुर के डीआरएम, चाईबासा डीडब्ल्यूओ को रखा गया है.महासचिव तुराम चाकी ने बताया कि हमारा व कमेटी का लक्ष्य समाज को संस्कारी बनाना है. जहां बड़े व बच्चे एक-दूसरे को आदर-सम्मान दे व प्यार करें. सारंडा के गांवों को आदर्श ग्राम बनाना, सारंडा के गांवों में नि:शुल्क शुद्ध पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा आदि की सुविधा, सभी जनता से कम से कम एक पौधा लगवा कर पर्यावरण की रक्षा. सारंडा को पर्यटन स्थल बनवाना व यहां हेलीपैड, होटल आदि का निर्माण, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा कर तथा सारंडा के गांवों का सर्वांगीण विकास करा कर नक्सल समस्या का समाधान करना आदि का लक्ष्य है. हालांकि नयी कमेटी में शामिल अनेक अधिकारियों को इस कमेटी के बाबत जानकारी नहीं है. जिस पर श्री चाकी ने कहा कि अनेक अधिकारियों को नॉमिनेट किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिरसा मुंडा मूर्ति समिति के अध्यक्ष बने इमा राजू
मेघाहातुबुरू महाप्रबंधक डी सेठी को संरक्षक बनाया गया किरीबुरू एसडीपीओ व सीआरपीएफ उप समादेष्टा बनाये गये उपाध्यक्ष संवाददाता, किरीबुरूबिरसा मुंडा मूर्ति समिति, किरीबुरू की नयी कमेटी का गठन किया गया है. नयी कमेटी में मेघाहातुबुरू महाप्रबंधक डी सेठी को संरक्षक, महाप्रबंधक किरीबुरू के इमा राजू को अध्यक्ष, किरीबुरू एसडीपीओ एके झा एवं उप समादेष्टा, सीआइएसएफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement