Advertisement
शिक्षक बहाली के लिए रोस्टर तैयार
जमशेदपुर: राज्य सरकार की ओर से शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. छठी क्लास से लेकर आठवीं तक के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले की ओर से रोस्टर तैयार कर लिया गया है. राजकीयकृत मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित (भाषा) में बहाली के लिए कुल 256 स्वीकृत पद हैं. इसमें आठ पद स्नातक […]
जमशेदपुर: राज्य सरकार की ओर से शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. छठी क्लास से लेकर आठवीं तक के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले की ओर से रोस्टर तैयार कर लिया गया है. राजकीयकृत मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित (भाषा) में बहाली के लिए कुल 256 स्वीकृत पद हैं. इसमें आठ पद स्नातक प्रशिक्षित उर्दू मध्य विद्यालयों को आवंटित किये गये हैं. इन पदों के आवंटन के बाद बचे 248 पदों के 50 प्रतिशत यानी कुल 124 पदों पर सीधी नियुक्ति होगी. नियुक्ति के लिए विभाग की ओर से सोमवार को रोस्टर तैयार किया गया, जिसमें अलग-अलग कोटि के लिए अलग-अलग सीटें आरक्षित रखी गयी है.
10 को जारी होगा विज्ञापन
छठी से आठवीं क्लास तक के शिक्षकों की बहाली के लिए दस जून को विज्ञापन जारी किया जायेगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मानव संसाधन विकास विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षकों को इसके लिए अधिकृत किया है. विज्ञापन जारी होने से पहले होमवर्क पूरा किया गया है. यही कारण है कि रोस्टर तैयार कर लिये गये हैं.
हाथों हाथ नहीं डाक से दिया जाना है आवेदन
पहली से पांचवीं क्लास तक के लिए सोमवार से आवेदन जमा होने शुरू हुए. आवेदन जमा करने के लिए विभाग ने खास तौर पर तीन टीमें बनायी हैं. इस बार पूर्व की भांति हाथों-हाथ आवेदन देने के बजाय स्पीड पोस्ट के जरिये ही आवेदन दिये जाने का नियम बनाया गया है. पहले दिन देर शाम तक एक भी आवेदन न आने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि डाक से आवेदन आने की वजह से ही पहले दिन कोई आवेदन नहीं आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement