जमशेदपुर: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की तर्ज पर छात्रओं के लिए झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बनेगा. पूरे राज्य के साथ पूर्वी सिंहभूम जिले में भी इसकी शुरुआत की जा रही है. जिला प्रशासन ने प्रथम चरण में बोड़ाम के मिडिल स्कूल माधवपुर और गुड़ाबांधा के मध्य विद्यालय ज्वालकाटा को झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय के रूप में चयन किया है. इसमें इस बार क्लास 6 से छात्रओं का दाखिला हो सकेगा. 50 छात्राओं का चयन किया जायेगा.
टेस्ट के आधार पर छात्रओं का चयन होगा. जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि फिलहाल दो स्कूलों का चयन किया गया है. इसके बाद अन्य प्रखंड में भी इसकी शुरुआत की योजना है. इस स्कूल में पढ़ाने के लिए शिक्षिकाओं की बहाली के बजाय शिक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे.राज्य सरकार इसके संचालन को लेकर फंड आवंटित करेगी.