14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकशावाणी केंद्र आदित्यपुर की प्रसारण क्षमता बढ़ेगी

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर आदित्यपुर आकाशवाणी केंद्र की प्रसारण क्षमता बढ़ाने को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. इसकी जानकारी प्रसार भारती के उपनिदेशक अभि. (योजना) यशोदा नंदन ने दी. उन्होंने मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा को पत्र लिखकर बताया है कि आकाशवाणी जमशेदपुर के वर्तमान 1 कि वा. मध्यम तरंग प्रेषित्र के दस कि.वा. एमएम प्रेषित्र […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर आदित्यपुर आकाशवाणी केंद्र की प्रसारण क्षमता बढ़ाने को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. इसकी जानकारी प्रसार भारती के उपनिदेशक अभि. (योजना) यशोदा नंदन ने दी. उन्होंने मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा को पत्र लिखकर बताया है कि आकाशवाणी जमशेदपुर के वर्तमान 1 कि वा. मध्यम तरंग प्रेषित्र के दस कि.वा. एमएम प्रेषित्र तथा वर्तमान 6 कि.वा. एमएम प्रेषित्र में उन्नयन की योजना स्वीकृत हो चुकी है. इन पे्रषित्रों को शीघ्र संस्थापित करने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. पुराने हो चुके वर्तमान प्रेषित्रों के स्थान पर नये प्रेषित्रों की स्थापना के बाद जमशेदपुर व आस-पास के इलाकों में आकाशवाणी के प्रसारण की गुणवता में वृद्धि होगी. उन्हांेने यह सूचित किया कि दूरदर्शन की डीटीएच सेवा पर आकाशवाणी के 21 चैनल संपूर्ण देश में उपलब्ध है. ज्ञात हो कि सोनारी निवासी जवाहरलाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बताया था कि उनका प्रोग्राम मन की बात जमशेदपुर के आस-पास लाखों लोग नहीं सुन पाते हैं. पत चला कि तकनीकी कारणों से आकाशवाणी जमशेदपुर का प्रसारण साफ सुनायी नहीं देता है. इस मामले में तत्काल जांच टीम भेज कर समस्या का समाधान किया जाना जरूरी है. कार्यक्रम यहां अच्छे बनते हैं, लेकिन प्रसारण सही नहीं होने से लोगों ने आकाशवाणी सुनना बंद कर दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय से इस पत्र को प्रसार भारती को भेजा गया, जहां से श्री शर्मा को जवाब मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें