जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल में आठवीं के दो छात्रों की बुरी तरह पिटाई की गयी. आरोप है कि दोनों हॉबी क्लास के दौरान शोर मचा रहे थे.
पिटाई की वजह से उन्हें चलने में तकलीफ हो रही थी. घर पहुंच कर बच्चों ने परिजनों को जानकारी दी. साथ ही पैर पर डंडे के निशान दिखाये.
आक्रोशित अभिभावक ने टीचर के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया. वहां पुलिस ने छात्रों का बयान भी लिया.