इसके तहत विश्वविद्यालय में संचालित सभी स्नातकोत्तर विभागों में पीएचडी के लिए सीटें निर्धारित होंगी. विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष जून-जुलाई में पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पीइटी) का आयोजन करेगा. प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र का पैटर्न, उम्मीदवारों की योग्यता निर्धारित की गयी है. योग्यता: जेनरल व ओबीसी कोटि उम्मीदवार के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) में प्राप्तांक न्यूनतम 55 प्रतिशत .एससी, एससी के के लिए प्राप्तांक कम से कम 45 प्रतिशत होना चाहिए.
Advertisement
हर विभाग में निर्धारित होगी सीट
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी रेग्युलेशन तैयार कर लिया गया है. इसके तहत पीएचडी प्रवेश परीक्षा, शोधार्थियों के नामांकन व पंजीयन, डिपार्टमेंटल रिसर्च काउंसिल (डीआरसी) आदि का प्रारूप तय किया गया है. इसे पीएच.डी, डी.एससी, डी.लिट रेग्युलेशन-2014 नाम दिया गया है. इसके तहत विश्वविद्यालय में संचालित सभी स्नातकोत्तर विभागों में पीएचडी के लिए सीटें निर्धारित […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी रेग्युलेशन तैयार कर लिया गया है. इसके तहत पीएचडी प्रवेश परीक्षा, शोधार्थियों के नामांकन व पंजीयन, डिपार्टमेंटल रिसर्च काउंसिल (डीआरसी) आदि का प्रारूप तय किया गया है. इसे पीएच.डी, डी.एससी, डी.लिट रेग्युलेशन-2014 नाम दिया गया है.
100 अंकों का प्रश्नपत्र
पीएचडी प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा. रेग्युलेशन के प्रावधानों के मुताबिक प्रश्नपत्र में वस्तुनिष्ठ, लघुउत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 40, लघु उत्तरीय प्रश्न 30 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 30 अंकों के होंगे.
उत्तीर्ण होने के लिए 50 अंक
जेनरल कोटि के उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 50 अंक हासिल करना होगा. वहीं ओबीसी, एससी व एसटी उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत अजिर्त करने होंगे. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. उम्मीदवारों के पते पर भी रिजल्ट भेजा जायेगा.
मेरिट लिस्ट, फिर आवेदन
सभी विभागों में निर्धारित सीट के अनुसार चयन व नामांकन होगा. इसके लिए प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की मेधा सूची तैयार की जायेगी.
इस वर्ष पीएचडी प्रवेश परीक्षा संभव : कोल्हान विवि में रेग्युलेशन तैयार होने के बाद इस वर्ष परीक्षा का आयोजन संभव है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि विभागाध्यक्षों से रिक्त सीटों की संख्या मांगी गयी है. रिक्त सीटों के अनुसार पीएचडी प्रवेश परीक्षा होगी. फिलहाल परीक्षा आयोजन पर निर्णय नहीं लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement