जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित पांचवें जमशेदपुर जॉय फेस्ट में शहर के विभिन्न ट्रेड यूनियन भी सहयोगी की भूमिका निभायेंगे. ट्रेड यूनियनों के नेता व सदस्य भी जॉय ऑफ गिविंग का आनंद लेंगे. पिछले सालों की ही तरह इस बार भी एक्सलर्स शहर व आसपास के क्षेत्रों जाकर जरूरतमंदों के बीच विभिन्न सामग्री का वितरण करेंगे. इसे लेकर एक्सएलआरआइ परिसर में एक बैठक हुई, जिसमें संस्थान के प्रो मधुकर शुक्ल ने गत वर्षो में जॉय ऑफ गिविंग की गतिविधियों पर प्रकाश डाला.
साथ ही इस वर्ष दो से आठ अक्तूबर तक चलनेवाले जमशेदपुर जॉय फेस्ट को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किये. इसमें मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय व विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेता व गैर सरकारी संगठनों के लोग उपस्थित थे. उनके सुझाव पर सप्ताहव्यापी कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार की गयी. इसमें एनजीओ के साथ-साथ शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान करेंगे. वे घर-घर से वस्त्र, दवा वगैरह एकत्र कर, जरूरतमंदों के बीच वितरण भी करेंगे.
200 से अधिक बच्चों को पढ़ाई में सहायता:पिछले दो वर्ष के दौरान चौका समेत अन्य क्षेत्रों में पढ़ रहे बच्चों को सिगमा-एक्सएलआरआइ द्वारा दी जा रही वित्तीय सहायता पर भी चर्चा की गयी. बताया गया कि इस वर्ष अन्य स्कूलों के साथ भी संपर्क कर सिगमा-एक्सएलआरआइ गरीब तबके के 200 से अधिक बच्चों की सहायता करेगा. वर्ष 2011 में 25 और 2012 में 53 बच्चों की सहायता का जिम्मा लिया गया था.