डीएसइ ने सभी बीइइओ के साथ की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. जिले में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अगस्त माह तक 1590 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ बैठक की. श्री सिंह ने पिछले दिनों एचआरडी सचिव द्वारा दिये गये आदेश की जानकारी देते हुए नियुक्ति के लिए रोस्टर आदि तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिले में प्राथमिक विद्यालयों में 831 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. वहीं 395 उर्दू शिक्षक और मध्य विद्यालयों में 364 स्नातक शिक्षक नियुक्ति किये जायेंगे. मध्य विद्यालयों में प्रोन्नति से भरी जायेंगी आधी सीटेंमध्य विद्यालयों में रिक्त 364 पदों में 250 बीए, 222 बीएससी और 256 पद लैंग्वेज शिक्षकों के हैं. इनमें 50 प्रतिशत सीटों को प्रोन्नति से भरा जायेगा. इस तरह 125 बीए, 111 बीएससी व 128 लैंग्वेज के शिक्षकों की फ्रैश नियुक्ति होगी, जबकि इतने ही पद प्रोन्नत शिक्षकों से भरे जायेंगे.जिले में कितनी सीट कितनी रिक्तिप्राथमिक विद्यालयशिक्षकों के स्वीकृत पद : 3585रिक्त पद : 831उर्दू शिक्षकों के पद : 398रिक्त पद : 395मध्य विद्यालयबीए पास शिक्षक : 256रिक्त पद : 250बीएससी पास शिक्षक : 256रिक्त पद : 222लैंग्वेज शिक्षक : 256रिक्त पद : 256
BREAKING NEWS
Advertisement
जिले में अगस्त तक नियुक्त होंगे 1590 शिक्षक (फोटो : उमा.)
डीएसइ ने सभी बीइइओ के साथ की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. जिले में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अगस्त माह तक 1590 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement