13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्नरेल से जुड़ी खबर सीकेपी के लिए

एलपीसी के चक्कर में रांची रेल थाना प्रभारी का दो साल से वेतन बंदटाटा रेल जिला के एक सिपाही का वेतन भी रुकामुख्य बातेंआर्थिक संकट में थानेदार का परिजनघरेलू विवाद के कारण मामले का हुआ खुलासाटाटानगर रेल एसपी के हस्तक्षेप से मामला शांतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरलास्ट पेमेंट सर्टिफिकेट(एलपीसी) और एकाउंट ट्रांसफर नहीं होने के कारण रांची […]

एलपीसी के चक्कर में रांची रेल थाना प्रभारी का दो साल से वेतन बंदटाटा रेल जिला के एक सिपाही का वेतन भी रुकामुख्य बातेंआर्थिक संकट में थानेदार का परिजनघरेलू विवाद के कारण मामले का हुआ खुलासाटाटानगर रेल एसपी के हस्तक्षेप से मामला शांतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरलास्ट पेमेंट सर्टिफिकेट(एलपीसी) और एकाउंट ट्रांसफर नहीं होने के कारण रांची रेल थाना प्रभारी रमेंद्र ठाकुर व टाटा रेल जिला में पदस्थापित सिपाही जाकिर खान का दो साल से वेतन बंद है. वेतन बंद होने के कारण श्री ठाकुर वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं. घर में पारिवारिक कलह चल रहा है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. पारिवारिक विवाद बढ़ने की जानकारी जब रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु को हुई, तो उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप किया. पूरी जानकारी ली. साथ ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. श्री ठाकुर रांची रेल थाना प्रभारी से पूर्व टाटानगर रेल थाना प्रभारी, जिला रेल पुलिस, गिरिडीह जिला पुलिस में रह चुके हैं. रेल एसपी ने रमेंद्र ठाकुर को माल खाना का चार्ज देने, लास्ट पेमेंट सर्टिफिकेट लाने के साथ जिला पुलिस एकाउंट ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में उचित सहयोग का भी आश्वासन दिया है.वर्जन—एलपीसी नहीं लाने के कारण रांची रेल थाना प्रभारी और एक सिपाही का वेतन रूका है. जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जायेगा. मृत्युजय किशोर मितु, रेलएसपी टाटानगर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें