जमशेदपुर: झारखंड के सभी 95 बीएड कॉलेजों की जांच की जायेगी. इसके लिए एनसीटीइ की ओर से एक टीम का गठन किया गया है. टीम में शामिल सदस्यों को रांची में 23 और 24 सितंबर को प्रशिक्षित किया जायेगा.
जांच के दौरान जिस कॉलेज में एनसीटीइ के तय मानदंडों के उल्लंघन की बात सामने आयेगी उसकी एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी.
दस दिन में रिपोर्ट तैयार कर हाइकोर्ट को सौंपा जायेगा. गौरतलब है कि हाइकोर्ट ने आदेश दिया है कि राज्य के सारे बीएड कॉलेजों की जांच की जाये. कोल्हान विवि के भी बीएड कॉलेज की जांच की जायेगी.