13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा : विज्ञान, आर्ट्स, कॉमर्स के टॉपर

संवाददाता, किरीबुरूकेंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू के शत प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में सफलता आर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया.विज्ञान संकाय के टॉप पांच1. मो. बसीत आजम, पिता मो. मुमताज आजम – 461, 92.2 प्रतिशत.2. रामेश्वर कुमार रजक, पिता प्रभात कुमार रजक – 460, 92 प्रतिशत.3. आदर्श कुमार, पिता रमेश चंद्र – 457, […]

संवाददाता, किरीबुरूकेंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू के शत प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में सफलता आर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया.विज्ञान संकाय के टॉप पांच1. मो. बसीत आजम, पिता मो. मुमताज आजम – 461, 92.2 प्रतिशत.2. रामेश्वर कुमार रजक, पिता प्रभात कुमार रजक – 460, 92 प्रतिशत.3. आदर्श कुमार, पिता रमेश चंद्र – 457, 91.4 प्रतिशत.4. सुनिधि मिश्रा, पिता ओमजी मिश्रा – 449, 89.8 प्रतिशत.5. अंकित राज, पिता रामाकांत पांडे – 447, 89.4 प्रतिशत5. सोफिया खानम, पिता मजहर हुसैन खान – 447, 89.4 प्रतिशतआर्ट्स संकाय1. गीता लागुरी, पिता बुधराम लागुरी – 460, 92 प्रतिशत.2. हिमानी महतो, पिता दीपनारायण महतो – 441, 88.2 प्रतिशत.3. अमन कुमार रजक, पिता राजू राम रजक – 411, 82.2 प्रतिशत.4. कनक मणी पान, पिता भुवनेश्वर पान – 407, 81.4 प्रतिशत.5. प्रफुल्लित ग्लोरिया टोपनो, पिता विलियम मिमसेंट टोपनो – 373, 74.6 प्रतिशत.कॉमर्स संकाय1. प्रभाकर सिंह, पिता रामेश्वर प्रसाद सिंह – 446, 89.2 प्रतिशत.2. आशीष सिंह, पिता अजीत सिंह – 436, 87.2 प्रतिशत.3. प्रियं्रका सिंह, पिता अखिलेश्वर सिंह -420, 84 प्रतिशत.4. शुभम पांडे, पिता सरोज कुमार पांडे – 410, 82 प्रतिशत.5. पूजा कुमारी, पिता अजय सिंह – 392, 78.2 प्रतिशत.प्राचार्य एसपी तिर्की ने इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों, छात्र, अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन स्थानीय नागरिक आदि को बधाई दी एवं छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें