जमशेदपुर: जुस्को स्कूल, कदमा में शनिवार को हिंदी दिवस की धूम रही. स्कूल में हिंदी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया.
स्कूल की प्राचार्या झुमझुमी नंदी ने समारोह की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा होने के साथ-साथ हमारी पहचान भी है. आमतौर पर इसे अधिक से अधिक व्यवहार में लाने की जरूरत है.
श्रीमती नंदी समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को हिंदी की महत्ता बतायी. वहीं मीरा बाई, सूरदास, रवींद्र नाथ टैगोर, मुंशी प्रेमचंद समेत हिंदी के अन्य महान सेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस आयोजन में स्कूल के हिंदी विभाग की शिक्षिका रूसी, साजिया, रश्मि, राजेश्वरी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्रएं उपस्थित थे.