11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेंडर के पास मिला नोटरी का स्टांप और मोहर, हंगामा

पुराना कोर्ट का मामलाअधिवक्ताओं ने वेंडर के पास से जब्त किया सामानमाफी मांगने के बाद छोड़ा गया वेंडर, नहीं की शिकायतसंवाददाता, जमशेदपुर पुराना कोर्ट परिसर में एक वेंडर के पास नोटरी का स्टांप और जाली मोहर पायी गयी. इसको लेकर अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में हंगामा कर दिया. इस दौरान वकीलों ने वेंडर के साथ […]

पुराना कोर्ट का मामलाअधिवक्ताओं ने वेंडर के पास से जब्त किया सामानमाफी मांगने के बाद छोड़ा गया वेंडर, नहीं की शिकायतसंवाददाता, जमशेदपुर पुराना कोर्ट परिसर में एक वेंडर के पास नोटरी का स्टांप और जाली मोहर पायी गयी. इसको लेकर अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में हंगामा कर दिया. इस दौरान वकीलों ने वेंडर के साथ मारपीट करने का प्रयास भी किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार तिवारी ने मामले को शांत कराया. साथ ही वेंडर के पास मौजूद जाली मोहर, स्टांप और कागजात जब्त कर लिये. घटना गुरुवार शाम करीब पांच बजे की है. घटना के मुताबिक पुराना कोर्ट परिसर में एक वेंडर अधिवक्ता का जाली हस्ताक्षर और स्टांप बना कर कई प्रकार के कार्य करता था. इसकी जानकारी जब अधिवक्ताओं को मिली तो वे वेंडर के पास गये और उसके पास मौजूद नकली नोटरी का स्टांप और मुहर की मांग की. इस पर दोनों के बीच हंगामा होने लगा. इस दौरान बार के महासिचव अनिल कुमार तिवारी के आने के बाद वेंडर ने लिखित रूप से अधिवक्ताओं से माफी मांगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ. कोट———-पुराना कोर्ट परिसर में वेंडर नकली नोटरी स्टांप और मुहर बना कर फर्जी रूप से काम कर रहा था. सूचना मिलने पर अधिवक्ताओं ने जाकर वेंडर के पास मौजूद समान को जब्त किया. वेंडर ने लिखित रूप से माफी भी मांगी, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया. इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. -अनिल कुमार तिवारी, महासचिव ,जिला बार एसोसिएशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें