– दुकानदारों को कदमा बाजार में जगह देने की तैयारी- दुकानदारों में आक्रोश, डीसी व एसडीओ से गुहार लगाने पहुंचेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा स्थित एम-टू चौक गणेश पूजा मैदान में वर्षों से दुकानदारी कर परिवार चला रहे लोगों को वहां से दुकान हटाने का नोटिस भेजा गया है. उनकी दुकान की बिजली काट दी गयी है. बताया जाता है कि जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा ने दुकानदारों को निर्देश दिया है कि वे कदमा बाजार में चले जायें, क्योंकि मेन रोड पर इस तरह की दुकानें नहीं लगने दी जा सकती है. ऐसे में दुकानदार में पसोपेश की स्थिति में हैं. गौरतलब हो कि वहांटाटा स्टील की ओर से आठ दुकानों का आवंटन गुमटी के तौर पर किया गया था. इनमें मीरा देवी, मोहम्मद अफसर अली, फिरदौस खातून, तौहिद अहमद काजी, चंद्रिका ठाकुर, स्टील सिटी बेवरेजेस का पेप्सी गोदाम, सैयद मंसूर अली, अलाउद्दीन समेत अन्य शामिल है. दुकानदारों ने बताया कि 20 से 30 साल से वे लोग दुकानदारी कर रहे हैं. अब अचानक उन्हें हटाकर, वैसा स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है, जहां कारोबार नहीं हो सकता है. हमारे समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ज्ञात हो कि बुधवार को कदमा गणेश पूजा मैदान में जुस्को ने अतिक्रमण हटाया था. इसके बाद से आवंटित दुकानों की बिजली काट दी गयी थी. जब आवंटन का अधिकार नहीं, तो शिफ्टिंग कैसे!इस पूरे प्रकरण में एक सवाल उठ रहा है कि जब आवंटन का अधिकार टाटा स्टील को नहीं है, तो आवंटित दुकानों को शिफ्ट किस अधिकार से कराया जा रहा है. टाटा लीज एरिया में बिना एएमसी के प्रस्ताव की मंजूरी के किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया जा सकता है. ऐसे में इसे लेकर सवाल उठना लाजिमी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कदमा : आवंटित दुकानों को हटाने का नोटिस, काटी गयी बिजली फोटो है ऋषि 7
– दुकानदारों को कदमा बाजार में जगह देने की तैयारी- दुकानदारों में आक्रोश, डीसी व एसडीओ से गुहार लगाने पहुंचेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा स्थित एम-टू चौक गणेश पूजा मैदान में वर्षों से दुकानदारी कर परिवार चला रहे लोगों को वहां से दुकान हटाने का नोटिस भेजा गया है. उनकी दुकान की बिजली काट दी गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement