– दुकान में रखे मोबाइल व नकद ले गये चोर – स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग की – चोरी के विरोध में बुधवार को बंद रहे दुकानसंवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर के तीन तल्ला चौक स्थित मोबाइल दुकान में मंगलवार रात चोरी हो गयी. चोरों ने ताला तोड़कर करीब 60 हजार रुपये के मोबाइल व नकद चोरी कर ली. तीन तल्ला चौक पर मोबाइल दुकान चलाने वाले कृष्णा को बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद गोविंदपुर थाना प्रभारी दिलीप यादव और सर्किल इंस्पेक्टर अंजनी तिवारी दुकान में पहुंचे और चोरी से संबंधित जानकारी ली. टेल्को इंस्पेक्टर अंजनी तिवारी व थाना प्रभारी दिलीप यादव से स्थानीय अंजय सिंह भोला ने कहा कि पूर्व में मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग होती थी. उस व्यवस्था को फिर से प्रारंभ किया जाये. थाना प्रभारी दिलीप यादव ने कहा कि मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग की जानकारी उन्हें नहीं है. इस संबंध में जानकारी लेंगे, संभव होने पर उस व्यवस्था को दोबारा प्रारंभ करेंगे. इंस्पेक्टर अंजनी तिवारी ने कहा कि पुलिस जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी. घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे भी गोविंदपुर पहुंचे. उन्होंने दुकानदार और वहां उपस्थित भारतीय भोजपुरी संघ के पदाधिकारियों से बात की.
BREAKING NEWS
Advertisement
गोविंदपुर : मोबाइल दुकान से 60 हजार की चोरी (फोटो है)
– दुकान में रखे मोबाइल व नकद ले गये चोर – स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग की – चोरी के विरोध में बुधवार को बंद रहे दुकानसंवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर के तीन तल्ला चौक स्थित मोबाइल दुकान में मंगलवार रात चोरी हो गयी. चोरों ने ताला तोड़कर करीब 60 हजार रुपये के मोबाइल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement