जमशेदपुर: टाटा लीज एरिया में सब लीज या किसी तरह की जमीन का आवंटन करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. भूमि राजस्व विभाग की ओर से जिला प्रशासन को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि किसी तरह की जमीन का आवंटन नहीं होगा.
इसके अलावा टाटा स्टील और जिला प्रशासन की संयुक्त एप्रोप्रिएट मशीनरी कमेटी (एएमसी) की बैठक भी नहीं करने की हिदायत दी गयी है. चूंकि, सबलीज का मामला झारखंड हाइकोर्ट में लंबित है और इसके आवंटन की प्रक्रिया पर ही सवाल उठाये गये हैं, इस कारण यह कदम उठाया गया है. यह भी निर्देश है कि अब तक जमीन आवंटन या सबलीज देने के लिए जितने भी पत्रचार किये गये उसे भी निरस्त माना जाये और अगले आदेश तक जमीन आवंटन को लेकर किसी तरह की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाये.
सरकार ने जमीन आवंटन को लेकर भेजे गये पत्र को भी लौटा दिया है. 118 से ज्यादा आवेदन सबलीज के आवंटन को लेकर लंबित है. इनमें से लगभग 75 आवेदन स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया था, जिसके आवंटन पर पूरी तरह रोक लग गयी है.