फोटो फाइल संख्या 17सोनुवा1 में सोनुवा में वट सबित्री की पूजा करती महिलाएं व कथा का पाठ करता पूजारीप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा मंे सुहागीन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए वट सबित्री की पूजा की़ महिलाओं ने सोनुवा के वट वृक्ष के पास व घर के आंगन में स्थित तुलसी पौधा के पास पूजा अर्चना की़ मौके पर पूजारी ने सत्यवान-साबित्री कथा का पाठ किया़ रविवार को सोनुवा स्टेशन समीप बजरंग मंदिर प्रागण में, पाउड़ी मंदिर प्रागण में, जगन्नाथ मंदिर प्रागण मंे स्थित वट वृक्ष के पास महिलाओं की भारी उमड़ी थी़ पूजा के बाद महिलाओं ने अपने पति की भी पूजा की़ वीर अर्जुन सिंह डिग्री कॉलेज की संचालन समिति की बैठक संपन्नकॉलेज के विकास व बेहतर पठन-पाठन के लिए गये कई निर्णयप्रतिनिधि,सोनुवासोनुवा स्थित वीर अर्जुन सिंह डिग्री कॉलेज में रविवार की सुबह संचालन समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक गुरूचरण नायक ने की़ बैठक मंे समिति के सचिव विश्वनाथ प्रधान ने वर्ष 2014-15 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया़ बैठक में अगले सत्र में शिक्षकों की मानदेय वृद्घि पर विचार किया गया़ मौके पर कॉलेज में आलमिरा की खरीद, पुस्तकालय के पुस्तकी की खरीद के साथ कॉलेज के लिए जरूरी संसाधनों की खरीद के लिए निर्णय लिया गया़ मौके पर गुरूचरण नायक ने बताया कि कॉलेज को मान्यता देने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय का अनुशंसा पत्र उच्च शिक्षा निदेशक के पास सौंपा गया है़ मौके पर रीटायर्ड डीडीसी टीकम प्रसाद नायक, सुभाष नायक, भरत राम, विकास प्रधान, नागेश्वर प्रधान, सुर्यकांत प्रधान, जर्नाद्वन महतो, जितेन्द्र प्रधान आदि उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
पति की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाओं ने की वट सबित्री की पूजा
फोटो फाइल संख्या 17सोनुवा1 में सोनुवा में वट सबित्री की पूजा करती महिलाएं व कथा का पाठ करता पूजारीप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा मंे सुहागीन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए वट सबित्री की पूजा की़ महिलाओं ने सोनुवा के वट वृक्ष के पास व घर के आंगन में स्थित तुलसी पौधा के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement