11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील ने जीता डन एंड ब्रैडस्ट्रीट कॉरपोरेट अवार्ड (फोटो है टाटा स्टील 1, टाटा स्टील 2)(डाक के लिए)

टाटा स्टील बनी लौह एवं इस्पात क्षेत्र की शीर्षस्थ भारतीय कंपनीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील को ‘डन एंड ब्रैडस्ट्रीट कॉरपोरेट्स अवार्ड्स-2015’ के 15वें संस्करण में लौह एवं इस्पात क्षेत्र की शीर्षस्थ भारतीय कंपनी के रूप में पुरस्कृत किया गया. मुंबई में आयोजित समारोह में कंपनी सेके्रटरी कंचिनाधम पारवथिसम ने कंपनी की ओर से यह प्रतिष्ठित […]

टाटा स्टील बनी लौह एवं इस्पात क्षेत्र की शीर्षस्थ भारतीय कंपनीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील को ‘डन एंड ब्रैडस्ट्रीट कॉरपोरेट्स अवार्ड्स-2015’ के 15वें संस्करण में लौह एवं इस्पात क्षेत्र की शीर्षस्थ भारतीय कंपनी के रूप में पुरस्कृत किया गया. मुंबई में आयोजित समारोह में कंपनी सेके्रटरी कंचिनाधम पारवथिसम ने कंपनी की ओर से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया. इस दौरान पारवथिसम ने कहा कि डन एंड ब्रैडस्ट्रीट कॉरपोरेट अवार्ड्स प्राप्त करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है और इस बात पर गौरव की अनुभूति हो रही है कि हमें लौह एवं इस्पात क्षेत्र की अव्वल भारतीय कंपनी के रूप में सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान एक उत्कृष्ट सोच का प्रमाण है और बेहद ही प्रतिबद्ध टीम द्वारा निष्पादन के लिए किये गए अनुपालन को समर्पित है. कार्यक्रम में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा मुख्य अतिथि और एनआइटीआइ आयोग के स्थायी सदस्य विवेक देबरॉय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. ‘भारत की शीर्ष 500 कंपनियां 2015’ लांचडन एंड ब्रैडस्ट्रीट के प्रेसिडेंट, सीइओ तथा डायरेक्टर (ग्लोबल) बॉब कैरिगन ने संयुक्त रूप से भारत के प्रतिष्ठित प्रकाशन डन एंड ब्रैडस्ट्रीट का 15वां संस्करण, ‘भारत की शीर्ष 500 कंपनियां 2015’ को लांच किया. समारोह में उपस्थित लोगों में शीर्ष 500 कंपनियों की सूची में शामिल कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे. डन एंड ब्रैडस्ट्रीट कॉरपोरेट अवार्ड का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों से कॉरपोरेट भारत की अग्रणी कंपनियों को सम्मानित करना था. इस दौरान उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों तथा भारत सरकार के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें