Advertisement
जमशेदपुर टाटा की रीढ़ : सायरस
जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री ने कहा है कि टाटा समूह के लिए जमशेदपुर रीढ़ है. टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट को मजबूत बनाये रखना सबके लिए चुनौती है. श्री मिस्त्री ने गुरुवार को जमशेदपुर दौरे के क्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान यह बाते […]
जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री ने कहा है कि टाटा समूह के लिए जमशेदपुर रीढ़ है. टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट को मजबूत बनाये रखना सबके लिए चुनौती है. श्री मिस्त्री ने गुरुवार को जमशेदपुर दौरे के क्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान यह बाते कहीं.
इस मौके पर उन्होंने यूनियन नेताओं से कंपनी को आगे ले जाने के लिए सहयोग की भी अपील की. यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और उनकी टीम ने आपसी सहयोग से यूनियन को संचालित करने का संकल्प दोहराया.
सायरस मिस्त्री ने कहा कि वे तीन मार्च को संस्थापक दिवस के दिन चुनाव होने के कारण यूनियन कार्यालय नहीं जा पाये थे, लेकिन अगली बार वे जरूर जायेंगे.
उन्होंने कहा कि टाटा स्टील का जमशेदपुर प्लांट टाटा घराने की मां है, मदर प्लांट है. इस पर सारे शेयर धारकों की नजरें होती हैं. यहां 22 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है.
इस कारण जरूरी है कि यहां की प्रोडक्टिविटी और प्रॉफिट के साथ पर्यावरण और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाये. उन्होंने कंपनी में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने की अपील की और कहा कि कोई भी साथी को अगर चोट लगती है, तो यह समझा जाना चाहिए कि हमारे परिवार का एक सदस्य घायल हो रहा है या मर रहा है. ऐसे में जरूरी है कि रक्तरहित स्टील बनायी जाये.
जमशेदपुर में पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने पर ही निवेश: श्री मिस्त्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जमशेदपुर में पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने पर ही निवेश होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी चाहती है कि निवेश किया जाये या विस्तारीकरण किया जाये, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि पर्यावरण का भी ख्याल रखा जाये. अगर इसका क्लियरेंस मिलता है तो निश्चित तौर पर कंपनी का विस्तार संभव है.
इस मौके पर पर सायरस मिस्त्री ने कहा कि आनेवाले दिनों में टाटा ग्रुप डिजिटल हेल्थ और डिफेंस पर ज्यादा फोकस करेगी.
कलिंगानगर में प्रोडक्शन समय पर जरूरी: सायरस पी मिस्त्री ने कहा कि कलिंगानगर में प्रोडक्शन समय पर शुरू हो, यह जरूरी है. टाटा ग्रुप ने वहां बड़ा निवेश किया है. लिहाजा, जरूरी है कि वहां का प्रोडक्शन बेहतर हो. इस दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement