Advertisement
एटीएम से भी कर सकेंगे स्पीड पोस्ट
डाक विभाग ने एसबीआइ के साथ किया टाई-अप, जल्द शुरू होगी सेवा जमशेदपुर : समय बचाने और जटिल प्रक्रि या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही उपभोक्ताओं के लिए एटीएम से जुड़ी एक बहुत ही खास सुविधा शुरू होने जा रही है. नयी सुविधा के तहत एटीएम से ही पत्र और पार्सल स्पीड पोस्ट […]
डाक विभाग ने एसबीआइ के साथ किया टाई-अप, जल्द शुरू होगी सेवा
जमशेदपुर : समय बचाने और जटिल प्रक्रि या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही उपभोक्ताओं के लिए एटीएम से जुड़ी एक बहुत ही खास सुविधा शुरू होने जा रही है. नयी सुविधा के तहत एटीएम से ही पत्र और पार्सल स्पीड पोस्ट से भेजे जा सकेंगे.
इसके लिए डाक विभाग ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक एटीएम के लिए टाई-अप किया है. यह सेवा देश के कुछ प्रांतों में शुरू की गयी है, जल्द ही इसका लाभ जमशेदपुर समेत अन्य शहरों को भी मिलेगा. इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद किसी भी व्यक्ति को लेटर या पार्सल को स्पीड पोस्ट से भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्किउसे पास के ही भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम तक जाना होगा. व्यक्ति को एटीएम पर पहुंचकर उसमें स्पीड बुकिंग का विकल्प चुनना होगा.
स्क्रीन पर दिखायी देगी फीस
स्पीड पोस्ट का विकल्प चुनने के बाद एटीएम मशीन से ही लगी एक मशीन से लेटर या पार्सल का भार मापा जायेगा. इसके तुंरत बाद एटीएम स्क्रीन पर जरूरी फीस दिखाई देगी, जिसका भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करना होगा.
भुगतान के बाद बारकोड वाली दो रसीद मिल जायेंगी. इन दोनों रसीदों में से एक को पार्सल के साथ लगाना होगा और दूसरी रिकॉर्ड के लिए अपने पास रखनी होगी. प्रक्रि या पूरी होने पर पार्सल को वहां इसके लिए बने बॉक्स में डालना होगा. डाक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद डाकिया वहां आयेगा और भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से लेटर या पार्सल ले जाएगा और निर्धारित पते पर पहुंचा देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement