21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल टेक्नोलॉजी से होगा अपराध नियंत्रण

गम्हरिया: आज का दौर टेक्नोलॉजी का है. हाइटेक दौर में हमें मोबाइल टेक्नोलॉजी को अपनाकर अपराध नियंत्रण का प्रयास करना होगा, ताकि किसी भी मामले को तय समय पर निष्पादन कर आरोपी को जल्द सजा मिले. साथ ही जनता को किसी प्रकार की परेशानी भी न हो. उक्त बातें टायो कॉलोनी स्थित रिक्रिएशन भवन में […]

गम्हरिया: आज का दौर टेक्नोलॉजी का है. हाइटेक दौर में हमें मोबाइल टेक्नोलॉजी को अपनाकर अपराध नियंत्रण का प्रयास करना होगा, ताकि किसी भी मामले को तय समय पर निष्पादन कर आरोपी को जल्द सजा मिले.

साथ ही जनता को किसी प्रकार की परेशानी भी न हो. उक्त बातें टायो कॉलोनी स्थित रिक्रिएशन भवन में डीआइजी के निर्देश पर जिले के पुलिस पदाधिकारियों के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग विषय पर आयोजित कार्यशाला में एसपी इंद्रजीत माहथा ने कही. उन्होंने बताया नेक्सट जेनरेशन कम्युनिटी के लिए हमें अभी से तैयार होना है.

कम्युनिटी पुलिसिंग में समाज का सहयोग जरूरी

कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को बताया गया कि कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए समाज का सहयोग जरूरी है. इसके बिना पुलिस अपना दायित्व सही तरीके से नहीं निभा सकती है. एसपी श्री माहथा ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को कम्युनिटी पुलिसिंग की जानकारी दी और कम्युनिटी पुलिसिंग का उपयोग करने का निर्देश दिया. कार्यशाला को एएसपी दीपक कुमार सिन्हा, एसडीपीओ नरेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी आदिकांत महतो, आरआइटी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद, कांड्रा थाना प्रभारी ममता कुमारी के अलावा जमशेदपुर व चाईबासा के पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें