11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभा की वस्तु बना जलमीनार

आरजेएन 1 – पीएचडी द्वारा बनाये गये जलमीनार.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के मुरुमडीह, गम्देसाई, जामबानी एवं राजनगर में बनाया गया जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. जलमीनार पर लगायी गयी पाइप तथा ड्रम भी टूट चुके हैं. ग्रामीण अब शुद्ध पेयजल की उम्मीद भी छोड़ चुके हैं.बताया जाता है कि पेयजल एवं स्वच्छता […]

आरजेएन 1 – पीएचडी द्वारा बनाये गये जलमीनार.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के मुरुमडीह, गम्देसाई, जामबानी एवं राजनगर में बनाया गया जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. जलमीनार पर लगायी गयी पाइप तथा ड्रम भी टूट चुके हैं. ग्रामीण अब शुद्ध पेयजल की उम्मीद भी छोड़ चुके हैं.बताया जाता है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जलमीनार को लगभग चार साल पहले बना कर तैयार कर लिया गया था. लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं दिये जाने से यह टूट रहा है. जलमीनार जब गांवों में तैयार किया जा रहा था तो लोगों में उम्मीदें जग गयी थी कि अब जलमीनार के माध्यम से शुद्ध पेयजल घर-घर में उपलब्ध हो जायेगा. लोगों को गरमी के मौसम में जो पेयजल के लिए दिक्कतें उठानी पड़ती थी. अब वह समस्या भी दूर हो जायेगी. लेकिन जलमीनार बन कर तैयार होने के बावजूद भी लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकी है. यह भी बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व विभाग की ओर से गांव में जलसहिया का गठन करने की बातें कही गयी थी. जल सहिया का गठन भी हो गया.इधर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सुनील बारला का कहना है कि जलमीनार तो बन गया है. गांव में जल के उपभोक्ता नहीं बन पाने के कारण जलमीनार को चालू नहीं किया जा सका है. कहीं-कहीं पर जलमीनार में लगाये गये पंप पर बिजली की सही आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण उन स्थानों पर सोलर पैनल लगा कर पंप को चालू करवाया जायेगा. बहुत जल्द ही बनाये गये जलमीनार को चालू किया जायेगा तथा लोगों को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें