13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराना दर्द में रेडियो फ्रिक्वेंसी प्रक्रिया कारगर (फोटो : हैरी 3,4,5)

फ्लैग- टाटा मेन हॉस्पिटल में कंटीन्युइंग मेडिकल एजुकेशन कार्यक्रम का उद्घाटन – डॉक्टरों को पेन मैनेजमेंट के बारे में दी गयी जानकारी – शहर के कई अस्पतालों के डॉक्टर ने लिया हिस्सा संवाददाता, जमशेदपुर गर्दन का पुराना दर्द, पीठ के निचले हिस्से का दर्द और घुटने का दर्द के उपचार में रेडियो फ्रिक्वेंसी प्रक्रिया सबसे […]

फ्लैग- टाटा मेन हॉस्पिटल में कंटीन्युइंग मेडिकल एजुकेशन कार्यक्रम का उद्घाटन – डॉक्टरों को पेन मैनेजमेंट के बारे में दी गयी जानकारी – शहर के कई अस्पतालों के डॉक्टर ने लिया हिस्सा संवाददाता, जमशेदपुर गर्दन का पुराना दर्द, पीठ के निचले हिस्से का दर्द और घुटने का दर्द के उपचार में रेडियो फ्रिक्वेंसी प्रक्रिया सबसे बेस्ट है. यह बात टाटा मेन हॉस्पिटल के सभागार में रविवार को दर्द निवारक पर आयोजित सेमिनार में सामने आयी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुराने दर्द के इलाज में पेन मैनेजमेंट की भूमिका से डॉक्टरों को जागरूक करना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) सुनील भास्करन मौजूद थे. श्री भास्करन ने कहा कि टाटा स्टील की तरह टीएमएच में भी नयी तकनीक लागू किया जाता रहा है. इस दौरान ऐनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर की ओर से पेन मैनेजमेंट पर आधारित कंटीन्युइंग मेडिकल एजुकेशन (सीएमइ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शहर सहित कोलकाता के डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में डरेडिया पेन क्लिनिक (कोलकाता) के डायरेक्टर डॉ गौतम दास और टाटा मोटर्स अस्पताल के एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ अशोक जेडन शामिल थे. वहीं टाटा स्टील के लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. जी रामदास विशिष्ट अतिथि थे. इस मौके पर डॉक्टरों ने एक दूसरे से अपने विचार शेयर किया. इस दौरान बताया गया कि टाटा मेन हॉस्पिटल के दर्द निवारक क्लिनिक में सालभर में 250 रोगियों का इलाज किया गया. वहीं 300 इंटरवेंशनल प्रक्रियाओं का प्रदर्शन किया गया. टाटा मेन हॉस्पिटल का दर्द निवारक क्लिनिक 2007 से मरीजों का इलाज कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें