14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चे पुरस्कृत (फोटो -9)

विग इंग्लिश स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटा गोविंदपुर स्थित विग इंग्लिश स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप शनिवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुलमोहर हाई स्कूल के आर्ट टीचर राजेश दास, स्कूल के सचिव हरे राम सिंह व सह सचिव ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह की […]

विग इंग्लिश स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटा गोविंदपुर स्थित विग इंग्लिश स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप शनिवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुलमोहर हाई स्कूल के आर्ट टीचर राजेश दास, स्कूल के सचिव हरे राम सिंह व सह सचिव ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह की शुरुआत की. बच्चों के बीच प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किये गये. कैंप के आयोजन में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका रही.पुरस्कृत बच्चेचौथी से छठी कक्षा-कार्ड मेकिंग : मेधा कुमारी, ओविस खान / सैंड मेकिंग : ईसा, हुजैफा खालिद / पेपर बैग : अंकन सरकार, सुमी कुमारी / हैंकरचीफ पेंटिंग : अंकन सरकार, सुमी कुमारीसातवीं-आठवीं कक्षा-हैंड फैन सज्जा : आशीष कुमार, गोराई दत्ता / ग्लास पेंटिंग : सिमरन शर्मा, अनुराग झा / रक्षा धागा वर्क : मोनिका, मानसी कुमारी / हैंडकरचीफ स्टीचिंग : मुस्कान सिंह, मानसी कुमारीनौवीं से 12वीं कक्षा-वाल पेंटिंग : यूनिट ग्रुप / बैनर मेकिंग : चैलेंजर ग्रुप / जूनियर वेस्टर्न डांस : रोहन कुमार, आकांक्षा कुमारी, आकांक्षा भारद्वाज, अर्पिता दास, पृथ्वीराज सिंह, सायोना घोषाल, प्रियंका भारद्वाज, नित्य / सीनियर वेस्टर्न डांस : गर्ल्स-आयुषी चक्रवर्ती, रिया शालिनी, प्रेरणा टोप्पो, अमिता उरांव / ब्वॉयज-मोहित कुमार, अभिजीत कर्मकार, राहुल शर्मा, अनिल मुर्मू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें