Advertisement
शर्मसार. सात बाल कैदियों के खिलाफ परसुडीह थाने में केस दर्ज, बाल कैदी से यौनाचार
जमशेदपुर: करनडीह रिमांड होम में पिटाई के बाद एक बाल कैदी के साथ पांच बाल कैदियों ने अप्राकृतिक यौनाचार किया. इस दौरान कुल सात लोगों ने उससे मारपीट की, जबकि पांच लोगों ने डरा धमका कर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. घटना के संबंध में परसुडीह थाने में रिमांड होम के प्रभारी पदाधिकारी बैकुंठ सिंह […]
जमशेदपुर: करनडीह रिमांड होम में पिटाई के बाद एक बाल कैदी के साथ पांच बाल कैदियों ने अप्राकृतिक यौनाचार किया. इस दौरान कुल सात लोगों ने उससे मारपीट की, जबकि पांच लोगों ने डरा धमका कर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. घटना के संबंध में परसुडीह थाने में रिमांड होम के प्रभारी पदाधिकारी बैकुंठ सिंह ने सात कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस के मुताबिक घटना 29 अप्रैल की है, लेकिन भय के कारण पीड़ित ने किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी. पीड़ित की तबीयत बिगड़ने के बाद जब चिकित्सक इलाज करने पहुंचे, तो उसने आपबीती सुनायी. इसके बाद दो मई को बाल कैदी ने बैकुंठ सिंह से लिखित शिकायत की. सिंह ने मामले के संबंध में प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय को एक पत्र लिखा. प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय के निर्देश के बाद रिमांड होम के प्रभारी बैकुंठ सिंह ने परसुडीह पुलिस को लिखित शिकायत की.
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
रिमांड होम में पहले भी अप्राकृतिक यौनाचार की घटनाएं हो चुकी हैं. कैदी की दहशत के कारण अन्य कैदी इसकी जानकारी किसी भी पदाधिकारी को नहीं देते हैं. वहीं सूत्र बताते हैं कि कुछ मामले में रिमांड होम के पदाधिकारी भी जानकारी रखने के बाद भी आंख बंद रखते हैं. इस बाल कैदी के साथ भी यही हुआ. उसके साथ मारपीट की जानकारी 29 अप्रैल को ही रिमांड होम के पदाधिकारियों को हुई थी, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की.तबीयत बिगड़ने के बाद मजबूरन कार्रवाई शुरू की गयी.
कैरम बोर्ड के बीट से पीटा
रिमांड होम में 15 अप्रैल से एक मामले में बंद पीड़ित बाल कैदी को हत्या, चोरी के आरोप में बंद सात कैदियों ने 29 अप्रैल को अपने पास बुलाया. उसके साथ उल्टी-सीधी हरकत करने लगे. विरोध करने पर सभी ने उसको पकड़ लिया और कैरम बोर्ड की बीट से बेहरमी से पीटाई की. इसके बाद दो को छोड़ पांच कैदी ने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया.
रिमांड होम में बाल कैदी से मारपीट कर अप्राकृतिक यौनाचार की लिखित शिकायत मिली है. मामला दर्ज कर लिया गया है. रिमांड होम के सात कैदियों पर आरोप लगा है.-विपिन कुमार, थाना प्रभारी, परसुडीह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement