जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (इआरओ) के साथ बैठक की. इसमें सभी बीएलओ को जनसंख्या के हिसाब से वोटरों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया. बीएलओ घर-घर जाकर सभी वोटरों को एक परची देंगे, जिसमें वोटर से पूछा जायेगा कि उनकी मतदाता सूची में कोई त्रुटि है या नहीं. त्रुटि की बात सामने आने पर तत्काल उससे फार्म भरा कर जमा लिया जायेगा. त्रुटि नहीं पाये जाने पर हस्ताक्षर लिया जायेगा.
साथ ही बीएलओ सभी वोटरों से उनका मोबाइल नंबर भी लेंगे. इसके अलावा बीएलओ घर-घर जायेंगे और वोटर के नहीं मिलने पर चुनाव आयोग से जारी स्टिकर घर के दरवाजे पर चिपकाएंगे, जिसमें वोटर अपना नाम, मोबाइल नंबर और मतदान केंद्र लिखेंगे.