जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को अपनी बड़ी बहन प्रेमवती देवी के पुत्र पंचानन (पुत्र स्वर्गीय शिव चरण) के विवाह समारोह में शामिल हुए. एग्रिको आवास से निकली बरात के साथ मुख्यमंत्री पैदल ही चले और भुइयांडीह पहुंचे. विवाह समारोह का आयोजन काफी सादगीपूर्ण ढंग से किया गया था.
श्री दास ने स्वयं अपने भगीना पंचानन को हल्दी लगाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. पंचानन का विवाह भुइयांडीह निवासी स्वर्गीय गिरधारी लाल साहू की सुपुत्री मंजू साहू के साथ संपन्न हुआ. देर रात तक रघुवर दास भुइयांडीह में मौजूद रहे. इस दौरान वहां उनसे काफी लोग मिले और उन्होंने मौका देखकर अपनी-अपनी समस्याओं की भी श्री दास को जानकारी दी.