मुंबई. अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल का अपने दूसरे पति से भी तलाक होने जा रहा है. दीपशिखा की अपने दूसरे पति केशव से बिल्कुल नहीं बन रही है. ऐसे में जब दीपशिखा ने केशव से कहा कि मुझे तलाक चाहिए, तो उन्होंने कहा कि मुझे 1.5 करोड़ रु पये चाहिए. दीपशिखा ने एक अंगरेजी अखबार को दिये एक इंटरव्यू में बताया कि वह केशव के साथ अब नहीं रहना चाहतीं. केशव और उसके बीच काफी अंतर है. दीपशिखा ने बताया, केशव के साथ अब मैं अपनी आगे की जिंदगी नहीं बिता सकती. उसके साथ रहते हुए मैं डिप्रेशन में पहुंच गयी. मैंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन पिछले आठ महीनों में केशव के साथ रहते हुए मुझे ऐसा लगा जैसे मैं नर्क में हूं. उन्होंने आगे बताया, एक दिन मैंने परेशान होकर केशव से कहा कि अब मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती, मुझे तलाक चाहिए. तलाक की बात पर चौंकने की बजाये केशव ने कहा कि मुझे मेरे पैसे चाहिए. मैं दो साल तक तुम्हारे शो में काम किया है. यह शो मैंने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर बनाया है. इस पर मैंने कहा कि हम हिसाब कर लेंगे, लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं है. दीपशिखा ने कहा, केशव मुझसे डेढ़ करोड़ रु पये मांग रहा है. मैं ऐसी महिला हूं जो अपने घर के लिए खुद कमाती हूं. पहले पति से भी मैं एक नया पैसा नहीं लेती और न ही अपने घरवालों से कुछ मांगती हूं. अगर मैंने केशव को डेढ़ करोड़ रु पये दे दिये तो मैं सड़क पर आ जाऊंगी. बता दें कि दीपशिखा पहले पति से तलाक लेने के बाद तीन साल तक केशव के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहीं. इसके बाद दीपशिखा ने केशव के साथ शादी की, लेकिन अब दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है.
Advertisement
दीपशिखा ने मांगा तलाक, पति ने मांगे 1.5 करोड़ रु पये!
मुंबई. अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल का अपने दूसरे पति से भी तलाक होने जा रहा है. दीपशिखा की अपने दूसरे पति केशव से बिल्कुल नहीं बन रही है. ऐसे में जब दीपशिखा ने केशव से कहा कि मुझे तलाक चाहिए, तो उन्होंने कहा कि मुझे 1.5 करोड़ रु पये चाहिए. दीपशिखा ने एक अंगरेजी अखबार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement