Advertisement
मेरीन ड्राइव पर युवक को रौंदा
जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के मेरीन ड्राइव ग्रीन पार्क के पास वाहन की चपेट में आने से राहुल चालक उर्फ बाबू चालक (19) की मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. साइकिल सवार राहुल वाहन से घसीटते हुए 50 गज गया. इससे राहुल का शरीर क्षत-विक्षत हो गया. घटना गुरुवार रात […]
जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के मेरीन ड्राइव ग्रीन पार्क के पास वाहन की चपेट में आने से राहुल चालक उर्फ बाबू चालक (19) की मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. साइकिल सवार राहुल वाहन से घसीटते हुए 50 गज गया. इससे राहुल का शरीर क्षत-विक्षत हो गया.
घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे की है. घटना के बाद बस्ती के आक्रोशित लोगों ने मेरीन ड्राइव सड़क जाम कर दिया. लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, मेरीन ड्राइव में स्पीड ब्रेकर व जेबरा क्रासिंग बनाने की मांग कर रहे थे. रात 11 बजे एसडीओ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये सहायता राशि दी. पुलिस ने इंश्योरेंस से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव उठाया. इससे पूर्व घटना की सूचना पाकर कदमा थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, सोनारी थाना की पुलिस तथा सीसीआर से ब्रज वाहन के साथ क्युआरटी फोर्स पहुंच गयी थी. सड़क जाम के कारण आधा किलोमीटर दूर तक भारी वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
दोस्त से मिलकर घर लौट रहा था
मृतक के चाचा सीताराम चालक ने बताया कि राहुल छोटा था, तभी उसके पिता का निधन हो गया था. बहन और मां की परवरिश राहुल टेंपो चलाकर करता था. राहुल गुरुवार को बाग-ए-बस्ती में अपने दोस्त से मिलकर साइकिल से घर आ रहा था. इसबीच ग्रीन पार्क मेरीन ड्राइव के पास अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
बहन की शादी की बात चल रही है
सीताराम चालक ने बताया कि राहुल अपनी बहन की शादी की तैयारी कर रहा था. वह चाहता था कि किसी तरह से उसकी बहन की शादी हो जाये, उसके बाद वह अपना घर बसायेगा. बहन की शादी के लिए वह एक-एक रुपये जमा कर रहा था.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है. मुआवजा को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया. समझाने के बाद सड़क जाम को खाली करा लिया गया.
– राजेश प्रकाश सिन्हा, थाना प्रभारी कदमा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement