21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैने व नुकीले दांत देते ओरल कैंसर को बढ़ावा

डॉ. भारत सेठी, डेंटिस्टओरल कैंसर अब एक कॉमन बीमारी हो चुकी है. तंबाकूं, गुटखा, पान मसाला का सेवन करने व शार्प एज दांतों के द्वारा गाल, मसूड़ों के छिलने से ओरल कैंसर होने का खतरा बना रहता है. इस बीमारी में मरीज के मुंह में लाल चकत्ते या सफेद चकत्ते दिखायी देने लगते हैं साथ […]

डॉ. भारत सेठी, डेंटिस्टओरल कैंसर अब एक कॉमन बीमारी हो चुकी है. तंबाकूं, गुटखा, पान मसाला का सेवन करने व शार्प एज दांतों के द्वारा गाल, मसूड़ों के छिलने से ओरल कैंसर होने का खतरा बना रहता है. इस बीमारी में मरीज के मुंह में लाल चकत्ते या सफेद चकत्ते दिखायी देने लगते हैं साथ ही दर्द का एहसास भी होता है. अगर सही वक्त पर ओरल कैंसर के लक्षणों की पहचान और ट्रीटमेंट लिया जाये तो इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है. इस बीमारी से बचने का एक मात्र उपाय है कि नशीले पदार्थों जैसे पान, गुटखा, तंबाकू आदि का सेवन ना करें. और अगर आपके मुंह में यदि शॉर्प एज या यानी नुकीले व पैने दांत हैं तो उन्हें स्मूथ करवाएं. क्योंकि नुकीले व पैने दांतों से मुंह के अन्य हिस्सों में घाव होने का खतरा बना रहता है और इससे ओरल कैंसर होने के चांसेज और भी प्रबल हो जाते हैं.बीमारी : ओरल कैंसरलक्षण : मुंह में लाल चकत्ते या सफेद चकत्ते दिखायी देना, दर्द का एहसास होनाउपाय : बीमारी के लक्षण दिखायी देते ही ले डॉक्टरी सलाह लें व तंबाकू युक्त पदार्थों का सेवन न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें